नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नवरात्रि के आठवें और नवें दिन दुर्गाष्टमी और महानवमी का विशेष महत्व है। वर्ष 2025 में ये तिथियां 29 सितंबर (सोमवार) और 30 सितंबर (मंगलवार) को पड़ रही हैं। दुर्गाष्टमी 30 सितंबर को हैं और महानवमी1 अक्टूबर को है। नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। इन तिथियों पर पूजा करने से मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। नवरात्रि के इन विशेष दिनों में उपासना से जीवन में सकारात्मकता आती है।दुर्गा अष्टमी मुहूर्त- अष्टमी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 29, 2025 को 04:31 पी एम बजे अष्टमी तिथि समाप्त - सितम्बर 30, 2025 को 06:06 पी एम बजे महा नवमी मुहूर्त- नवमी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 30, 2025 को 06:06 पी एम बजे नवमी तिथि समाप्त - अक्टूबर 01, 2025 को 07:01 पी एम बजेपूजा विधि नवरात्रि मे...