मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में इस वर्ष भी करवाचौथ पर दुर्गावाहिनी की ओर से मेहंदी के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा वाहिनी की महानगर संयोजिका नीता सैनी ने बताया कि विगत वर्ष भी हमने इसी तरह से कैंप लगाए थे। इस बार भी महिलाओं को उचित दर पर मेंहदी लगवाने की सुविधा है। इसमें मेहंदी लगाने वालों और ग्राहकों दोनों को फायदा है। कैंप बंगला गांव, पश्चिमी चामुंडा मंदिर, चड्ढा कॉम्प्लेक्स, गुलजारीमल धर्मशाला, गुरहट्टी चौराहा, लाइनपार नियर कैल्टन स्कूल, लाइनपार नियर मंडी गेट व लाइनपार मझोला में लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...