भभुआ, जून 30 -- पूर्व विधायक ने बालू-मिट्टी भरी बोरी से कटाव रोकने की कोशिश की थी बोले बीडीओ, वरीय अधिकारी व बाढ़ नियंत्रण विभाग से करेंगे बात 15 बीघा खेत लील गई दुर्गावती नदी 15 साल पहले रखी बोरी भरकने लगी (पटना का टास्क) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कुड़ारी गांव के बगल से गुजरी दुर्गावती नदी में करीब 100 फुट चौड़ी और 500 मीटर लंबी जमीन समा गई। किसानों के खेती योग्य करीब 15 बीघा भूमि इस नदी ने लील लिया है। गनीमत यही है कि अभी तक नदी का पानी गांव में नहीं घुसा है। लेकिन, तटबंध के कटाव को नहीं रोका गया, तो दुर्गावती नदी मकान को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर देगी। हालांकि इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए तत्कालीन विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने 15 साल पहले मिट्टी व बालू भरी बोरी से पिंच करवाई थी। लेकिन, अब नदी के पानी की तेज धा...