भभुआ, जुलाई 28 -- इसी छलका से चेनारी में बाजार करने, इलाज कराने, उपज बेचने जाते हैं लोग रोहतास-कैमूर को बांटती है दुर्गावती नदी, जान जोखिम में डाल आ-जा रहे ग्रामीण (बोल भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव के पास दुर्गावती नदी में बना छलका डूब गया, जिससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। आमजन जान जोखिम में डाल पैदल आ-जा रहे हैं। यह नदी सबार गांव से पूरब है। वर्षा होने के बाद इसमें पहाड़ का पानी आ जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस छलका से होकर रामपुर प्रखंड के सबार, झाली, पांडेयपुर, बहेरी, नौहट्टा सहित कई गांवों के लोग रोहतास जिले के चेनारी में आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बतया कि इसी छलका के सहारे वह बाजार में अपनी उपज बेचने, बाजार से खरीदारी करने, मरीजों का इलाज कराने आते-जाते हैं। लेकिन, छलका के डूब जाने से इसपर से होकर ...