भभुआ, अगस्त 9 -- नदी के पानी की तेज धार में बहकर बनवा घाट के पास फंसा था झाड़ी में एसडीआरएफ की टीम भी नही तलाश सकी थी सबार गांव के युवक को (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र सबार के नाथ बाबा के पास दुर्गावती नदी में डूबे युवक का शव 39 घंटेबाद शनिवार को बरामद हुआ। युवक की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम ने भी शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, पर उसका पता नहीं चल सका था। शनिवार को उसका शव दुर्गावती नदी के बनवा घाट के पास झाड़ी में फंसा मिला। मृतक 22 वर्षीय कृष्णा शर्मा सबार गांव निवासी नथुनी शर्मा का पुत्र था। युवक का बरामद होने की सूचना पर परिजन बनवा घाट पहुंचे। शव देख वह दहाड़ मार कर रोने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची करमचट थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर ...