भभुआ, जुलाई 29 -- जिगनपुरवा गांव में अपने नाना के घर मां के साथ रह रहा था बच्चा खेलने के दौरान चला गया था नदी की ओर, आधा घंटा में निकाले शव (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के जिगनपुरवा गांव के पास से गुजरी दुर्गावती नदी में डूबने से मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक तीन वर्षीय अनिश कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव निवासी सिंधु बिंद का बेटा था। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और सदर अस्पताल के चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह में अनिश खेलते-खेलते नदी की तरफ चला गया, जिसमें वह डूब गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण घटना के आधा घंटा बाद अनिश को नदी से बाह...