भभुआ, दिसम्बर 24 -- छलका के टूटने पर दर्जनभर गांव के लोगों को रोहतास से भंग हो जाएगा संपर्क सबार, झाली, पांडेयपुर, बहेरी, बरली सहित दर्जनभर गांव के लोग करते हैं यात्रा ग्रामीण इसी पुल से मरीजों का इलाज कराने और उपज बेचने जाते हैं चेनारी बाजार (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव से पूरब दुर्गावती नदी पर बना छलका धंसने लगा है। इसका निर्माण तीन साल पहले जिला परिषद मद से सात लाख रुपए में कराया गया था। इसका उद्देश्य दो जिलों का आवागमन सुगम बनाए रखना था। लेकिन, पांच वर्षों की मियाद पूरी करने से पहले से यह छलका धंसने लगा, जिससे इसके निर्माण की गुणवत्ता पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। यही नदी कैमूर और रोहतास जिलों को दो भागों में बांटती है। इसी छलका के सहारे कैमूर और रोहतास जिलों के विभिन्न गांवों के लोग आते-जाते हैं। रामपुर प्रखंड के...