वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। चौदहवीं दुर्गावती देवी इंटर स्कूल जूनियर, सब जूनियर, और सीनियर कैरम प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर के बीच सिंह निकेतन मलदहिया में होगी। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और सिंह मेडिकल की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 12, 14 और 18 आयु वर्ग के बालक‌ बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर वर्ग के महिला वर्ग के खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि नाक आउट आधार पर खेली जाने वाली इस तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों के लगभग 200 बालक बालिका खिलाड़ियों के साथ, सीनियर वर्ग के भी 50 महिला पुरुष खिलाड़ी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...