भभुआ, सितम्बर 14 -- पेज चार की खबर दुर्गावती जलाशय पर जिउतियां पर स्नान व पुजा के लिए उमड़ी भीड़ भगवानपुर, भभुआ व रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड से हजारों व्रती महिलाएं पहुंची थी रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय करमचट थाना क्षेत्र दुर्गावती जलाशय परियोजना स्थल पर जिऊतिया पर्व के अवसर पर व्रतियों का स्नान करने हेतु जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस जलाशय में स्नान करने के लिए स्थानीय क्षेत्र के अलावा भगवानपुर, भभुआ व रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड से हजारों व्रती महिलाएं पहुंची थी। आपको बता दें कि उक्त व्रत पुत्र के दिर्घायु के लिए महिलाएं करती है। इस दौरान 24 घंटे का उपवास व्रत करती हैं। इन लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसे व्रत करने से उनके पुत्र की लंबी उम्र हो जाती है। इसके अलावा सभी बाधाएं दूर होती है। व्रती महिलाएं दुर्गावती जलाशय परियोजना में स्नान कर पुजा अर्...