भभुआ, अप्रैल 19 -- रामपुर, भगवानपुर व भभुआ प्रखंड के लोगों का आना-जाना होता है इस पथ से सबार होकर आ-जा रहे भितरीबांध, लेवाबांध, लाखनडाही, बाराडीह गांव के लोग (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायां तट नहर पथ बदहाल हो गया है। इस बदहाल पथ में अब किसी भारी वाहनों को परिचालन नहीं हो रहा है। जबकि पहले फोरव्हीलर आसानी से आ-जा रहे थे। छोटे यात्री वाहनों का भी आवागमन था। साइकिल, बाइक से भी लोग यात्रा करते थे। लेकिन, अब यह सब बंद हो गया है। इस पथ से कैमूर जिले के रामपुर, भगवानपुर व भभुआ प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं। लेकिन, अब ग्रामीण रास्ता बदलकर राह तय कर रहे हैं। बताया गया है कि दुर्गावती डैम से भगवानपुर की ओर यह सड़क गई है। इसकी लंबाई करीब 14-15 किमी. है। इस पथ से भितरीबांध, बाराडीह, लेवाबांध, हुड़रा, हुड़...