कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करमा मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित 50 बेड के क्रिटिकल केयर अस्पताल के लिए जमीन चिह्नांकन और अवरोधों को दूर करने की दिशा में प्रशासन ने पहल तेज कर दी है। बुधवार को एसडीओ रिया सिंह ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और पूर्व में स्थापित दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मुद्दों पर चर्चा की। मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 70 वर्ष से स्थापित दुर्गामंडप प्रस्तावित अस्पताल भवन क्षेत्र के भीतर आता है। प्रशासन ने पूजा स्थल को निकटवर्ती उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है, जबकि स्थानीय लोगों और दुर्गापूजा समिति ने परंपरागत स्थल पर पूजा जारी रखने की मांग उठाई। सामंजस्य निर्माण के लिए एसडीओ ने समिति से 10 दिनों के भीतर लिखित प्रस्ताव/र...