कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराथू तहसील के दुर्गाभाभी नगर के कार्यकर्ताओं ने भव्य मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा निकालकर दुर्गाभाभी को याद किया। रैली गुलामीपुर से होते हुए टेढ़ीमोड़, शहजादपुर (दुर्गाभाभी नगर) से होते हुए मां गंगा पर बने दुर्गाभाभी सेतु पर सम्पन्न हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली का नेतृत्व सिराथू तहसील सह संयोजक आनन्द सिंह पटेल ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवबाबू चौधरी, जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला, पूर्व विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, तहसील सह संयोजक आनन्द सिंह पटेल, मोहित पटेल, अशीष प्रजापति, धरमेन्द् पटेल, नीरज प्रजापति, सचिन प्रजापति, मो अजहर, मिथुन शर्मा, राजा कुरैशी,महेन्द्र गुप्ता, भगत, जीतू मौर्या सहित सैक...