लोहरदगा, सितम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र स्थित श्री श्री दुर्गा बाड़ी से ही जिले में दुर्गा पूजा की परंपरा प्रारम्भ होकर पूरे जिले में फैली थी। परंतु आज दुर्गा बाड़ी पहुंच पथ में जलजमाव से आने वाले त्योहार में परेशानी साफ झलक रही है। यहां हल्की बारिश में भी जलजमाव हो रहा है। पर अब तक नगर परिषद द्वारा जल निकासी की सामुचित व्यवस्था नही की गई है। दुर्गा बाड़ी पहुंच पथ पर जहां-तहां कचरा तो जमा ही है। नालियां भी बजबजा रही है। वही मुहल्ले के स्ट्रीट लाइट तक खराब पड़ा हुआ है इससे पूजा के दौरान श्रधालुओं को खासी परेशानी होने वाली है। दुर्गा बाड़ी में पूजा का अपना महत्व है। दुर्गा बाड़ी में वर्ष 1936 से लगातार दुर्गा पूजा होता आ रहा है। पूजा समिति के सचिव तापस राय ने बताया कि दुर्गा बाड़ी में दुर्गा पूजा का प्रारंभ जलपाईगुड़ी निवासी स...