लोहरदगा, नवम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।श्रीश्री दुर्गाबाड़ी स्थित झारखंडेश्वरी मंदिर में 19 नवंबर को अमावस्या पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के सचिव तापस राय ने देते हुए बताया कि पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि श्रद्धालु समय पर मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि पूजा संध्या छ्ह बजे प्रारंभ होगी। वहीं भण्डारे का आयोजन रात्रि नौ बजे के बाद आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...