अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। दुर्गाबाड़ी सम्मेलनी में मां दुर्गा के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को सम्मिलनी की सभी महिलाओं ने एक साथ मिलकर मां के आगमन की खुशी में हर्षोल्लास पूर्वक आनंद नाड़ू की तैयारियां शुरु कीं। आनंद नाड़ू एक नारियल की बनी मिठाई होती है जिसको मां दुर्गा के स्वागत में अर्पण करते हैं। बंगाल में यह बहुत प्रसिद्ध मिठाई है और दुर्गा पूजा के समय आनंद नाडू की तैयारी की जाती है। पूजा कमेटी मीडिया प्रभारी बिपाशा मुखर्जी ने बताया कि इस प्रक्रिया में श्वेता चटर्जी, चंदना बनर्जी, सपना अधिकारी, तुष्टि घोष, रुबी बागची, टुंपा बिस्वास, शोमा चंद्र, मुनमुन रॉय चौधुरी, दीपा, नवनीता शोनाली, मीरा मुखर्जी, चन्दना मुखर्जी, शिल्पी, कविता रॉय, दीपा बनर्जी, काकुली शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...