मेरठ, मई 11 -- मेरठ, संवाददाता। सदर बाजार क्षेत्र में बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति परिसर में बंगाली समाज की ओर से रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरुल इस्लाम की जयंती मनाई गई। शुभारंभ समिति अध्यक्ष असित कुमार सूर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुब्रोतो सेन और विभिन्न शाखा अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समिति के सचिव अभय मुखर्जी ने अपने विचार व्यक्त किए। समिति के सदस्यों द्वारा दोनों कवियों की प्रसिद्ध रचनाओं का पाठ, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां की गईं। पपिया सानियाल, चित्रा सरकार, डॉ. सुब्रोतो सेन, जयश्री सूर, इला मुखर्जी, शुभ्रा मुखर्जी, रिंकू नियोगी, दीप्ति चौधरी, पुबाली, प्रदीप विश्वास, सुबोध मजूमदार, अजय कुमार दास सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। संचालन अनुपम सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...