अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दुर्गाबाड़ी सम्मिलनी में नवरात्र को लेकर विशेष आयोजन चल रहे हैं। मंगलवार को बंगाली समाज ने माता रानी की विशेष रूप से संधि पूजा की। इस दिन मां ने राक्षसों का वध किया था। इस दौरान लोगों ने भंडारे का आनंद लिया। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। दुर्गाबाड़ी में सुबह 10 बजे से 1:45 बजे तक महा अष्टमी पूजा का आयोजन हुआ। पूजन में बिना दास, कविता, संध्या साहू, टुंपा चटर्जी, मौसुमि का विशेष सहयोग रहा। विधि पूर्वक स्तोत्र पाठ के साथ पूजा अर्चना की गई। बिपाशा मुखर्जी, चंदना बनर्जी, दीपा बंगवास ने महा प्रसाद तैयार किया। इस दौरान संधि पूजा की गई। अष्टमी तिथि के शेष 24 मिनट और नवमी तिथि के शुरू के 24 मिनट यानी 48 मिनट के भीतर संधि पूजा होती है। जब देवी दुर्गा ने महिषासुर के साथ घोर युद्ध में कर वध कि...