चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शनिवार को दुर्गापूजा 2025 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, शांति समिति के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक का प्रारंभ उपायुक्त ने सभी शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद उन्होंने थाना स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठकों की विस्तृत जानकारी ली और जहां-जहां बैठकें अभी तक नहीं हुई हैं, वहां शीघ्र बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा का पर्व जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को स...