कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र के नौवें दिन शक्ति मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए जिले के विभिन्न मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु सजे-धजे परिधानों में खोईछा भरकर मां के चरणों में अर्पित कर रही थीं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रही थीं। श्रद्धालुओं ने दिनभर रखा उपवास महाअष्टमी का विशेष महत्व होने के कारण भक्तों ने दिनभर उपवास रखा। दोपहर तक मंदिर परिसर में देवी स्तुति और भजन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ढोल-मंजीरों की थाप पर भक्तों के पांव थिरकते रहे। हर तरफ दुर्गा सप्तशती के मंत्रों की ध्वनि वातावरण को और अधिक पावन बना रही थी। श्रद्धालुओं का कहना था कि मां महागौरी की आराधना करने स...