सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- दोस्तपुर। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सोमवार को प्रशासन और पूजा समितियों की हुई बैठक में कस्बे की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में कस्बे के मेन रोड सहित बभनइया मोहल्ले में बजबजाती नालियों की समस्या प्रमुख मुद्दा रही। बैठक में उठी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मेन रोड पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने नालियों की सफाई कर जमा गंदगी को हटाया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...