मुंगेर, अगस्त 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डीएम निखिल धनराज ने सोमवार को मुंगेर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक तथा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा- 2025 के अंतर्गत घोषित योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को दुर्गापूजा पूर्व शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, रिंग रोड निर्माण को लेकर विभागीय पत्राचार तथा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बरियारपुर और असरगंज पीएचसी के नए भवन का संचालन शुरू न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र हस्तांतरण और संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की धीमी प्रगति प...