पटना, सितम्बर 7 -- बरसात के मौसम में शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है। कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। लेकिन अब लोगों को अच्छी सड़कें मिलेंगी। पथ निर्माण विभाग उन सभी खराब सड़कों की पहचान कर मरम्मतीकरण का काम शुरू कर दिया है। बेली रोड, कदमकुआं, नाला रोड, चिरैयाटाड़ पुल के नीचे, कंकड़बाग पीसी कॉलोनी, हनुमान नगर, बारी पथ, राजेन्द्रनगर, सब्जीबाग, बाजार समिति समेत अन्य इलाके की सड़कें बेहतर होने लगी है। सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे थे उन्हें भरने का काम किया जा रहा है। कई इलाके की सड़कों के गड्ढे भर भी गए हैं। पथ निर्माण विभाग ने लक्ष्य तय किया है कि दुर्गापूजा के पहले सभी खराब सड़कों को ठीक कर लिया जाएगा। पूजा-पंडाल घूमने में लोगों को नहीं होगी परेशानी पूजा-पंडाल के आसपास की खराब सड़कों की पहचान की गई है। पथ निर्माण विभा...