औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- दुर्गा पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन 25 सितंबर तक भुगतान करने का निर्देश शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किया है। सरकार के इस फैसले का शिक्षकों ने स्वागत किया है। शिक्षक नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि समय पर वेतन मिलने से शिक्षक परिवार के साथ नवरात्र और दशहरा का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इधर इसको लेकर डीईओ ने सभी बीईओ को पत्र भेजा है। शिक्षकों ने मांग की है कि हाल ही में जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है, उनका वेतन भी शीघ्र भुगतान होना चाहिए। खुशी जताने वालों में शिक्षक नवल किशोर शर्मा, विनय कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, रेणु राय, श्वेता तिवारी, बसंत दुबे, मंजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमा...