धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्गापूजा से पहले जिले में जितनी भी टूटी सड़कें हैं, उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा के दौरान पानी-बिजली और साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने शहर की सड़कों की खराब स्थिति पर अभियान चलाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने सड़क मरम्मत का निर्देश दिया। गुरुवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा में पंडालों और प्रतिमा को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पड़ोसी जिले एवं पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए प्रशासन का उद्देश्य जिले को स्वच्छ व सुंदर रखना है। उन्होंने सड...