जमशेदपुर, अगस्त 13 -- दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान टाटानगर स्टेशन गश्त और ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी में आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जवान और पदाधिकारी सादे लिबास में स्टेशन और ट्रेनों में निगरानी करेंगे। आरपीएफ की महानिदेशक सोनाली मिश्रा ने टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व जोन को यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष आदेश दिया है। पूजा के दौरान 20 सितंबर से 30 अक्तूबर तक स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। स्टेशन के हर हिस्से में जवान तैनात रहेंगे और खोजी कुत्तों के साथ जांच अभियान चलाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर टाटानगर में पहले से आरपीएसएफ की एक कंपनी तैनात है, जरूरत के अनुसार अतिरिक्त जवान भी...