गढ़वा, अक्टूबर 5 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जय भामाशाह क्लब द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के सफलता आयोजन को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू के नेतृत्व में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार व उनकी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से पुलिस टीम को चुनरी, मोमेंटो व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार और उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मुस्तैदी से काम किया। उसके लिए हम उनके आभारी हैं। जय भामाशाह क्लब हमेशा सामाजिक समरसता व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता रहेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्...