सीवान, सितम्बर 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार की शाम डीएम, एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर परिसर से हसनपुरा बड़ी बाजार होते हुए पुन: एम एच नगर थाना आकर समाप्त हो गया। इस दौरान द्वय अधिकारियों ने कहा कि पर्व को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। विधि व्यवस्था के संदर्भ में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। दुर्गा पूजा में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने पर नहीं बख्शा जाएगा। दुर्गापूजा पर्व आपसी सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की। मौके पर जिले दर्जनों वरीय पदाधिकारियों के अलावे हसनपुरा सीओ, बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा,पुअनि गौतम कुमार, चांदनी कुमारी,सोहन मिश्र, हानि सुधीर कुमार, संजय कुमार सहित अन्य महिला पुरुष पुलिस ...