समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- रोसड़ा। दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओ संदीप कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार सिंहा के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में बीडीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार, क्यूआरटी टीम व बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च पुरानी चौक, गुदरी चौक, महावीर चौक, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, अंबेडकर चौक, सिनेमा चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओ संदीप कुमार ने आमलोगों से आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और अगर...