धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा है। सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी। 28 सितंबर सुबह 6 बजे से 4 अक्तूबर सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। एसडीओ राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे। डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस अधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0326 -2311217, 2311807, 112 है। ---- 16 अग्निशमन वाहन रहेंगे...