गढ़वा, सितम्बर 29 -- रंका, प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को त्योहार के मद्देनजर डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। डन्होंने कहा कि पूजा के दौरान ड्यूटी के समय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पूजा में किसी तरह का मामला सामने आए तो उसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को तत्काल दें। बकौल डीएसपी ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा चाक चौबंद किया गया है। पुलिस बलों को सभी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। विसर्जन तक सभी जवान सतर्क रहें। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था में व्यवधान पहुंचाने का प्रयास करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर लें। उसकी सूचना दें ताकि उनके खिलाफ समय रहते समुचित कार्रवाई की जा सके। पूजा में खलल डालने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। पूजा समिति के...