पटना, सितम्बर 27 -- दुर्गापूजा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर बिहार पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे तत्वों पर निगाह रखने को लेकर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को अलर्ट कर दिया है। राज्य मुख्यालय के साथ ही जिला मुख्यालयों में बने सोशल मीडिया सेल भी फेसबुक, एक्स, यू-ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया हैंडलों पर लगातार निगाह रखेंगे। निर्देश के मुताबिक इनके द्वारा अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट को टेकडाउन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। स्टेट कमांड सेंटर से भी 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था इसके अलावा मुख्यालय के स्टेट पुलिस कमांड सेंटर से भी 24 घंटे निगरानी रखे जाने को लेकर व्यवस्था की गयी है। सभी जिला पुलिस कंट्रोल रूम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति से संबंधित खैरियत प्रतिवेदन लगातार ...