कटिहार, सितम्बर 24 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। दुर्गापूजा को लेकर डंडखोरा पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। थाना अध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में यह मार्च डंडखोरा रेलवे स्टेशन, दुर्गा स्थान , सोरिया सहित विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए लोगों को शांति व सौहार्द्र का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में पु अ नि अरविंद कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं चौकीदार शामिल रहा। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों और गश्ती दलों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों प...