गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर भवन में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें डीसी ने सभी अनुमंडल/प्रखंडों व थानों से जिले में दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बताया गया कि दुर्गा पूजा में शांति और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। बैठक में सभी एसडीओ, बीडीओ व थाना प्रभारियों के द्वारा बताया गया कि शांति समिति की बैठक की जा चुकी है। पूजा पंडाल समितियों के साथ भी बैठक हो गई। पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें: डीसी बैठक के दौरान डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर उच्च न्यायालय और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्...