पटना, सितम्बर 13 -- दुर्गापूजा में लोगों को सुरक्षित के साथ निर्बाध बिजली मिलेगी। पेसू अभी से रखरखाव की तैयारी में जुट गया है। पूजा-पंडाल वाले स्थानों से मुहल्ले तक ट्रांसफार्मर और बिजली के तार को ठीक किया जा रहा है। पेसू का लक्ष्य है कि पांच से छह पूजा तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। रखरखाव में सभी 33 केवी फीडर, 11 केवी फीडर की जांच होगी। ढीले जंफरों को ठीक किया जाएगा। पेसू की एमआरटी टीम सभी पावर सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर, ब्रेकर एवं अन्य बिजली उपकरणों की जांच कर बेहतर करेगा। तार से सटने वाले पेड़ों की छंटाई शुरू पेसू ने 33 केवी फीडर, 11 केवी फीडर व एलटी लाइन से सटे पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी है। पंडाल के ऊपर व आसपास के 11 केवी लाइन, एलटी लाइन का रखरखाव किया जा रहा है। खुले तारों को एरियल बंच केबल से बदला जा रहा है। दुर्गापूजा पंडाल...