मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दुर्गापूजा भक्तिभाव के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर शुक्रवार को कोतवाली और जमालपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिषेक आनन्द ने शांति समिति सदस्यों से पूजा पर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। ताकि पूजा शांतिपूर्ण और भक्तिभाव पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके। पूजा के दौरान अश्लील गाना व डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में सभी पूजा समिति द्वारा सभी वोलेन्टियर को आईडी कार्ड देने, मेला में भीड़ की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने की बात कही। साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट और समय के अनुसार ही प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकालने का आग्रह पूजा समिति सदस्यों से किया। शांति समिति क...