धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, संवाददाता दुर्गापूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीवीसी मुख्यालय को पत्र लिख कर जेबीवीएनएल निर्बाध बिजली की मांग करेगी। विभाग भी छोटी-छोटी खराबियों को दूर कर रहा है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि एलटी तार को कवर किया जा रहा है। पूजा पंडाल के आसपास जितने भी एलटी तार है। सभी को कवर करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इससे तार टूटने की समस्या में कमी आएगी। वहीं झुके हुए पोल को ठीक किया जा रहा है। जहां जरूरत है, वहां पोल भी गाड़ा जा रहा है। साथ ही कहा कि किसी प्रकार की बड़ी खराबी आने पर जेबीवीएनएल व डीवीसी संयुक्त रूप से मिलकर खराबी को दूरकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाएगी। बड़े फीडर को छोटा किया जा रहा है। इससे खराबी आने पर जल्द रिपेयरिंग की जाएगी। एक सब स्टेशन को दूसरे सब स...