पटना, सितम्बर 18 -- त्योहारों में पटना सहित पूरे राज्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियों के लिए विद्युत भवन में गुरुवार को ऊर्जा सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सचिव ने पंडालों और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंडालों का स्वयं दौरा करें और संचालकों से बात करके सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानक का पालन हो। सुरक्षा के लिहाज से विसर्जन वाले सभी मार्गों पर विद्युत आपूर्ति बंद रखने की हिदायत दी। कहा कि इसके साथ ही छठ के लिए भी निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियां शुरू कर देनी है। मेंटेनेंस कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। बताया गया कि त्योहारों के दौरान अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने या ख...