धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नवरात्र आने में अभी 50 दिन बाकी हैं। ट्रेनों में दुर्गापूजा की एडवांस बुकिंग में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। बुकिंग लाइन खुलते ही लोग सभी श्रेणियों में तेजी से रिजर्वेशन करा रहे हैं। देश के बड़े शहरों से धनबाद आनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग सबसे ज्यादा तेज है। दुर्गापूजा की छुट्टियों में पर्यटन स्थलों पर जानेवाली ट्रेनों में भी बुकिंग की होड़ मची है। 60 दिन पहले धनबाद आनेवाली सभी प्रमुख ट्रेनों में या तो वेटिंग हो चुकी है, या फिर अभी से नोरूम का बोर्ड लग चुका है। इस वर्ष 22 सितंबर से ही नवरात्र शुरू हो रहा है। दो अक्तूबर को विजय दशमी है। 60 दिन पहले एडवांस बुकिंग के आधार पर रविवार को दो अक्तूबर की यात्रा के लिए रेल टिकट की बुकिंग लाइन खुली। धनबाद और आसपास के जिलों के लोग दिल्ली, मुंबई, र...