बोकारो, अक्टूबर 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा-दशहरा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात के रूट में बदलाव किया है। सप्तमी से लेकर दशमी तक पूजा पंडालों व मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भारी भीड़ होती है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक यातायात के रूट में बदलाव किया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संबंधित बीडीओ व सीओ सहित सभी थाना के थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है। जनहित में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात्रि 12...