मुंगेर, सितम्बर 13 -- तारापुर,निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवी आदि मौजूद थे। बैठक में पूजा पंडाल,विसर्जन स्थल,मार्ग, सजावट,रोशनी,सफाई,सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। एसडीओ ने नगर पंचायत तारापुर को साफ-सफाई और रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी से भरे टैंकर रखने को कहा गया। सभी पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। पूजा पंडालों में बिजली वायरिंग का एनओसी,दो ड्रम में ...