बोकारो, सितम्बर 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तैयारी दुरूस्त है। महासप्तमी के दिन पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडती है। विधि व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए जिले में आयोजित 182 पूजा पंडालों सहित अन्य जगहों पर 259 मजिस्ट्रेट, 400 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्त की गयी है। अधिकारियों की ड्यूटी सोमवार सुबह बजे शुरू हो जाएगी। पूजा के दौरान अधिकारियों की संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रहेगी। जिला प्रशासन ने चास व बेरमो अनुमंडल के संवेदनशील जगहों की सूची तैयार की है। इन संवेदनशील जगहों पर विशेष बल की तैनाती की गयी है। 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन शराब की सभी दुकाने बंद रहेगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा ने बताया ...