मोतिहारी, सितम्बर 27 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजनोतस्व के अवसर पर में ऑर्केस्ट्रा आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उक्त निर्देश शुक्रवार को स्थानीय थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते एसडीओ मनीष कुमार ने दी। बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा पर शांति,सुरक्षा व्यवस्था के साथ समाजिक सद्भाव को लेकर चर्चा करते पूजा समितियों को विभिन्न पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिये। जिसमें खास करके सामाजिक सद्भाव पर विशेष तौर पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनीष कुमार ने की। मौके पर बीडीओ जय प्रकाश, थानाध्यक्ष विजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...