लखीसराय, सितम्बर 19 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले के पीरी बाजार थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में की गई। थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और पूजा कमिटियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक में पूजा को बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने पूजा कमिटियों के पदाधिकारी और सदस्यों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल में प्रशासन की ओर से पुलिस बल रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।

ह...