छपरा, सितम्बर 20 -- सारण में 1100 से अधिक प्रतिमाएं स्थापित होंगी सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर छपरा, नगर प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिला शांति समिति व पदाधिकारी की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। मौके पर यह स्पष्ट कहा गया कि दुर्गापूजा पर सभी जुलूस के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिला में लगभग 1100 प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी। सभी जुलूस के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक आयोजनों में डीजे संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसका सख्ती अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र होगी। किसी भी तरह के आपत्तिजनक,अफवाहजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई होगी। सप्तमी से दसवीं तक संध्या में छपरा मे...