सासाराम, सितम्बर 27 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में शुक्रवार को हुई। जिसमें लोगों से पर्व के दौरान शांति बनाने की अपील की गई। अध्यक्षता बीडीओ मेहनाज जवीन व संचालन एसआई अनामिका कुमारी ने की। थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसी तरह की पोस्ट दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। ताकि उसकी जांच की जा सके। कहा मूर्ति स्थापना के बाद सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। ताकि सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अधिकारियों ने विसर्जन स्थल और उसकी रूट की जानकारी ली। वहीं सोन नदी में पानी बढ़ने तथा पुलिस को विसर्जन के समय घाट पर रहने की मांग की गई। पूजा कमेटियों को बताया गया कि पंडाल में अग्नि बुझाने के यंत्र ...