लातेहार, सितम्बर 23 -- बेतला, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के मद्देनजर रेंजर उमेश कुमार दूबे ने वनकर्मियों को जंगलों में खास चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। इसबारे में रेंजर दूबे ने बताया कि खासकर पर्व-त्योहारों के मौके पर जंगलों में शिकारियों और वनमाफियाओं के सक्रिय होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में विभागीय स्तर से विशेष चौकसी बरतना निहायत जरूरी है। इधर रेंजर के निर्देश से वनपाल संतोष सिंह ने वनकर्मियों की 4:1 के अनुपात में खास टीम गठित कर जंगलों में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है। वहीं सक्रिय वनमाफियाओं और शिकारियों पर टीम की पैनी नजर रखना जारी है। वहीं रेंजर ने एक जवाब में कहा कि जंगलों में किसी भी तरह का अपराध करते पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...