हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। चौकीदारों ने दुर्गापूजा जैसे महापर्व पर भी वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया है। राजापाकर थाने में पदस्थापित चौकीदार विकास कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 25 सितंबर को ही दुर्गापूजा त्यौहार से पहले वेतन देने का निर्देश दिया गया था, फिर भी दुर्गा पूजा जैसे महापर्व में वेतन नहीं दिया गया जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि राजापाकर थाना ही नहीं पूरे जिले के थानों में पदस्थापित चौकीदारों को वेतन नहीं मिला है। जिस पर चौकीदारों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है। आक्रोश व्यक्त करने वाले चौकीदारों में गणेश पासवान, सुरेश पासवान, रघु पासवान, मणिभूषण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बीपी कुमार, विकास कुमार, रत्नेश कुमार, कर्पूरी पासवान, मिलन पासवान, शत्रुघ्न पासवान सहित कई चौकीदार शामिल...