गढ़वा, सितम्बर 19 -- मेराल, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर गुरुवार को थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ यशवंत नायक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन भी मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक के दौरान प्रखंड के सभी 20 पंचायतों से बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। समिति के लोगों ने नवरात्र के दौरान असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, शराब बंदी, चोरी और अश्लील गाने बजाने वालों पर समुचित कार्रवाई की मांग की। उसपर थाना प्रभारी ने लोगों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर सीओ सह ब...