सासाराम, सितम्बर 29 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले की विभिन्न बाजारों में नवरात्रि के साथ दशहरा को लेकर काफी चहल-पहल बढ़ गई है। जहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारी के लिए सबसे अधिक भीड़ पूजा सामग्रियों की दुकानों पर देखने को मिली। जहां लोग चुनरी, माला, श्रृंगार के सामान आदि की खरीदारी करते नजर आए। इसके साथ ही किराना दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। सोमवार को सासाराम शहर के धर्मशाला चौक, गौरक्षणी, कुराइच, तकिया, फजलगंज, न्यू एरिया, बौलिया, बेदा से लेकर जानी बाजार, नवरतन बाजार आदि बाजारों में खरीदारी करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर के समय लोगों की भीड़ थोड़ी थी। लेकिन शाम ढलते ही बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने आए लोगों की वजह से शहर की पुरानी जीट...