भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर शहर का कपड़ा बाजार इन दिनों ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है। नए-नए फैशन और डिजाइन के कपड़े ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। महिलाओं के लिए सिल्क साड़ियां और युवतियों के लिए थ्री पीस सूट, कुर्ती, सलवार सूट व गाउन की विशेष डिमांड बनी हुई है। शुक्रवार को खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक, मारवाड़ी टोला लेन, कचहरी चौक समेत अन्य स्थानों के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही मॉल और बड़े शोरूम में भी खरीदारी को लेकर खासा उत्साह ग्राहकों में देखने को मिला। कपड़ों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है और पूरे बाजार त्योहारों के रंग में सज चुका है। वहीं त्योहारों को देखते हुए बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने भी कई तरह-तरह के ऑफर भी द...